यूपी के विभिन्न जनपदों के 6000 होमगार्ड जवान पड़ोसी राज्य राजस्थान में विधान सभा निर्वाचन 2023 में देंगे निर्वाचन ड्यूटी

 

अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी ने जीआईसी ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर किया जवानों को रवाना

डीआईजी, होमगार्ड संजीव कुमार शुक्ल के नेतृत्व में राजस्थान के विभिन्न जनपदों में चुनाव कराएंगे संपन्न

विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। मंगलवार को मुख्य अतिथि केशव कुमार चौधरी, अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट, आगरा द्वारा राजस्थान विधान सभा निर्वाचन 2023 में जनपद-आगरा से जाने वाले होमगार्ड्स जवानों को सम्बोधित करते हुए जवानों को अपनी ड्यूटी के प्रति सर्तक रहने एवं किसी राजनैतिक पार्टी से परिचर्चा न करने आदि संबंधी निर्देश दिए गए। उक्त के उपरान्त जनपद-आगरा के 360 होमगार्ड्स जवानों संजीव कुमार शुक्ल, डीआईजी, होमगार्ड्स, आगरा रेंज ब्रीफिंग कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। यह जानकारी सहायक राज्य हेड प्रभारी घनश्याम चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि समस्त जवानों का मनोबल बढाते हुए राजस्थान प्रदेश द्वारा उपलब्ध करायी गयी बसों से उक्त जवानों को जीआईसी. ग्राउण्ड, आगरा से मुख्य अतिथि केशव कुमार चौधरी, अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट, आगरा द्वारा फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया। उन्होंने आगे यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश से 6000 होमगार्ड्स राजस्थान के विभिन्न जनपद आयुक्तालय जयपुर हेतु -1053, जयपुर ग्रामीण हेतु-1288, अलवर हेतु-993, दौसा हेतु-332, सीकर हेतु-55, झुन्झुनु हेतु 782, चुरू हेतु-566 एवं भरतपुर हेतु 588 तथा करौली हेतु-343 होमगार्ड्स जवानों को राजस्थान विधान सभा निर्वाचन 2023 में संचरण कराया जा रहा है। निर्वाचन डयूटी अवधि दिनाँक 21.11. 2023 से 26.11.2023 तक कुल 06 मानव दिवस, प्रति होमगार्ड प्रति दिवस रू0 1506-00 कुल धनराशि रू0 9036-00 का भुगतान बैंक के माध्यम से कराया जा रहा है। राजस्थान विधानसभा निर्वाचन- 2023 में उत्तर प्रदेश राज्य के जनपदों के 6000 होमगार्ड्स की ड्यूटी के लिये संजीव कुमार शुक्ल, डीआईजी, होमगार्ड्स, आगरा रेंज को उप्र राज्य का स्टेट प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
उक्त मूवमेंट के अवसर पर घनश्याम चतुर्वेदी, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, आगरा एवं अमित कुमार मिश्र, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, होमगार्ड्स, आगरा तथा श्री संतोष कुमार, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, आगरा व समस्त होमगार्ड्स स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें