
रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर
नगर के रामकुंड चौराहा से कुछ दूरी पर ही एक सनकी ट्रक ड्राइवर ने युवक को रौंदा!
हादसे के बाद ट्रक यूपी 41ए टी 6200 पैंतेपुर रोड की ओर भागा। टक्कर के बाद मृतक की सीटी हंड्रेड बाइक यूपी 34 ए डी 6572 ट्रक में फंसी रही और रोड पर रगड़ते रगड़ते कस्बे के मोतीपुर चौराहे से गुलरामऊ रोड पर बाइक रोड पर जा गिरी।
पुलिस द्वारा ट्रक का पीछा कर ट्रक सहित ड्राइवर को भगौली के पास पकड़ा गया।मृत युवक का नाम शुभम वर्मा पुत्र श्रवण वर्मा है। जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष बताई जा रही है। युवक नगर के नहर कॉलोनी का निवासी था।
हादसे की सूचना पाकर कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा,अतुल वर्मा सहित सैंकड़ों सामाजिक लोग सीएचसी महमूदाबाद पहुंचे।