*बदलापुर पुलिस से जनता पूँछ रही हैं! कि चोरों की गिरफ्तारी कब होगी?*

 

बदलापुर/जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

जौनपुर /प्रदेश में जहाँ एक तरफ गोरक्षा पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी जाकर भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का डिंढोरा पीटते नहीं थक रहे है, वही दूसरी तरफ अगर हम जनपद जौनपुर के सिर्फ पुलिस विभाग के कुछ छोटे से थाना, चौकी व कोतवाली की बात करें तो जिले में कप्तान डां अंजय पाल शर्मा के शासनकल में बीते कुछ माह में मीडिया द्वारा जिले के अन्दर जनता के बीच प्रकाशित पुलिस विभाग के कुछ नायाब कारनामें भी है खुलेआम भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश वाले दावो की धज्जियाँ उड़ाते दिखाई दे रहे है, जिसका एक छोटा उदाहरण बीते दिन कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला!
1-कोतवाली बदलापुर जौनपुर
बदलापुर कोतवाली अंतर्गत पूरालाल ग्राम सभा में चोरों ने छोटे लाल दूबे का घर साफ कर दिया जौनपुर से आई फारेसिकं टीम द्वारा दो अज्ञात चोरों का फिंगर मिलने की बात अधिकारियों द्वारा बताई गई थी। आज तक चोर बदलापुर पुलिस की पकड़ से बाहर है वहीं प्रार्थी नीरज दुबे लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों के ऊपर केश दर्ज कराई गई है प्रार्थी के यहां से 4लाख सोने के आभूषण की चोरी हुए पांच से छः दिन बीत गए अभी भी चोरों की कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाये है एक सप्ताह के अन्दर बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में मनबढ़ चोरों द्वारा दो जगह पर की गई चोरी बदलापुर पुलिस को चोरों ने खुला चैलेंज दे दिया है बदलापुर पुलिस खोज पड़ताल कर रही है अभी तक पुलिस के हाथ में कोई सफलता नहीं लगी है
ग्रामीण क्षेत्रों में शाम से ही चोरों के आतंक व भय का माहौल बन जाता है अब आगे देखना है पुलिस कितना कामयाब होती है पुलिस और चोर का खेल कब तक चलता रहेगा। बदलापुर क्षेत्र में इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस का भय चोरों को बिल्कुल नहीं है एक प्रकार से देखा जाए तो बदलापुर पुलिस नाकाम साबित हो रही है पूरालाल ग्राम सभा में चोरी से एक माह पहले दो तीन मोबाइल छिन्नईती हुई आज तक पता नहीं चला कौन लोग मोबाइल की छिन्नईती करते हैं जब की बदलापुर पुलिस पूरालाल में दिन रात ड्यूटी पर रहती है इसके बावजूद छिन्नईती, और चोरी चालू है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: