नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर।
स्थानीय श्री संकटा देवी मंदिर सहित तहसील के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्वांचल के आस्था पर्व छठ पूजा पर आज चौथे दिन उगते सूर्य देव को अर्ध्य दिया गया।
इस अवसर पर व्रतियों ने परिवार की मंगल कामनाओं की मन्नत मांगी, आज सुबह से ही छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, इस अवसर पर आस्था, श्रद्धा और भक्ति भावना श्रद्धालुओं में देखा गया, आज के दिन को ऊषा अर्ध्य या पारण भी कहा जाता हैं। सूर्य देव से आशीर्वाद लेने के उपरांत व्रत धारक/धारिकाये घर पर अदरख और पानी से 36 घण्टे का व्रत तोड़ेंगे। चार दिन तक चलने वाले महापर्व छठ पूजा का आज समापन हुआ। इस मौके पर महमूदाबाद के ग्राम भुलभूलियापुर व संकटा देवी मंदिर में क्षेत्र के कई नेता भी उपस्थित रहे। भाजपा नेता मोहन बारी, अम्बरीष गुप्ता, चौधरी गुरनाम सिंह, अतुल चित्रांश, अर्जुन सिंह चौहान, सन्तोष सिंह, जितेंद्र चौहान, सुबोध चौहान, संजय चौहान, सुनील रावत, विनोद चौहान, धर्म राज चौहान सहित तमाम अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।