नेता जी को 20 साल दिए गाजर क्षेत्र की जनता ने।

 

चार बार रहें सांसद नाक के नीचे 12 किलोमीटर नहीं बना सके सड़क।

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सकरन सीतापुर यह पूरा मामला बेहटा विकास खंड से सकरन यज्ञशाला तक का है जिसमें मोहम्मदपुर उसिया मुन्नू पुरवा सैदापुर भौसी सुमरावां उमरा आसपास के ऐसे सैकड़ो गांव हैं जो इन गांव को विकास से सिर्फ इसलिए वंचित होना पड़ रहा है क्योंकि गंजर क्षेत्र की जनता ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजई बनाया है जर्जर सड़क से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर चार बार के रहे संसद राजेश वर्मा जी का निज निवास है गंजर क्षेत्र की जनता ने जर्जर सड़क को लेकर कई बार सांसद राजेश वर्मा से निवेदन भी किया हर बार चुनाव में सांसद राजेश वर्मा के द्वारा आश्वासन दिया गया जीतने के बाद तुरंत सड़क का निर्माण कराया जाएगा लेकिन गंजर क्षेत्र की जनता ने इस बार आवाज उठाना शुरू कर दिया है गंजर क्षेत्र की जनता का कहना है जब 20 साल सांसद जी को मिले उनके नाक के नीचे हम लोग बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं अगर एंबुलेंस की जरूरत पड़ जाए मरीज अस्पताल नहीं पहुंचता है रास्ता इतना खराब है दो-दो हाथ के गड्ढे बने हुए हैं सबका साथ सबका विकास का वादा करने वाली सरकार की निगाहें क्या गाजर क्षेत्र की जनता को देखकर अपनी आंखें बंद कर लेते हैं लोगों ने कहना यह शुरू किया है की रोड नहीं तो बीजेपी को वोट नहीं महेश, दिनेश गौतम, महेंद्र यादव, मुन्ना भार्गव, महेश अफसर , चुन्नू, भगवती, नरेश, राजेंद्र, पप्पू, चिंटू, नरेंद्र, धनीराम, राजाराम, संतोष, आसिफ अली, मोहम्मद कारार, मोहम्मद यूनुस, सुंदर वर्मा, रवि वर्मा, संकेश्वर वर्मा, अशोक पंडित, नंदलाल गौतम, सत्येंद्र, जितेंद्र, आदि लोगों ने आपबीती बताई अब देखना या होगा क्या उच्च अधिकारी या सत्ताधारी नेता इस पर क्या लेंगे संज्ञान यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें