
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम पचासापुरवा मजरा उत्तरध्वौना निवासी रामदयाल पुत्र फकीरेलाल ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि पीड़ित के खेत गाटा संख्या 207 तक चक मर्ग गया था । जिस पर गांव के ही निवासी गयादीन पुत्र हीरालाल , जराखन पुत्र जगतु ने इस चक मार्ग को जोत कर अपने खेतों में मिला लिया है । जिससे पीड़ित के खेत तक ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहन नही पहुंच पा रहे है । पीड़ित ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर सरकारी चक मार्ग को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की हैं ।