मिश्रित सीतापुर / मिश्रित देहात के ग्राम मेहंदियापुरवा निवासी सूरज पुत्र श्रीपाल ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि पीड़ित के मकान के सामने से चक मार्ग निकला हैं । इस चकमार्ग पर पीड़ित के दरवाजे के सामने दो चिलवल के वृक्ष खड़े हैं । जिससे पीड़ित को अपने घर आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । पीड़ित ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर चिलवल के वृक्ष काटाए जाने की मांग की हैं ।