
विष्णु सिकरवार
आगरा। शुक्रवार को वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आगरा के आदेश के अनुपालन में, निरीक्षक एसएन पाटीदार के निर्देशन में उप निरीक्षक बाबूलाल मीना क्यूआरटी स्टॉफ सउनि जेपी यादव,कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, महिला हेड कॉन्स्टेबल सुषमा के साथ आगरा छठ महापर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था व ट्रेनों में घटित होने वाली आग लगने की घटनाओं की रोकथाम हेतु आगरा किला स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाकर यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ जैसे गैस सिलेंडर, स्टोव, किरोसिन, पेट्रोल, सिगड़ी इत्यादि लेकर यात्रा नही करने हेतु तथा गाड़ियों, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया में धूम्रपान पान नही करने बावत जागरूक किया गया। आने जाने वाली गाड़ियों के पेंट्रीकार मैनेजर, वेंडर, कोच अटेंडेंट,गाड़ियों में चलने वाले सफाई कर्मचारियों को ट्रेनों में हाल में हुई आग की घटनाओं बावत जागरूक करते हुए किसी भी प्रकार की ज्वलनशील वस्तु दिखाई देने व संज्ञान में आने पर तुरंत आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे कर्मचारियों को के साथ साथ रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचित करने बावत बताया गया। रेलवे परिसर व प्लेटफार्म पर कार्य करने वाले पार्सल पोर्टल, कुली, सफाई कर्मचारी व कमर्शियल स्टॉफ से दिल्ली,व प्रयागराज मंडल में ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए मीटिंग कर जागरूक किया गया।