नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर कमलापुर उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग ढहने से फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए कमलापुर कस्बे मे बच्चो ने पूजा-अर्चना की ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्कियारा और डांडलगांव के बीच बन रही सुरंग का हिस्सा बीते रविवार सुबह ढह जाने के बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
फंसे हुए मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए 48 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, आरूषी तिवारी ने कहा उन्होंने सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए भगवान से दुआ मांगी… आरूषी सहित प्रथम तिवारी , सोमिल विश्वास भानू यादव ,मंयक बाजपेयी श्रष्टि विश्वस आदि बच्चो ने बताया कि “सुरंग में फंसे लोगों पर भगवान की कृपा हो जाए और वे सब बाहर सुरक्षित निकल आये इसलिए मैंने यहां पर उनके लिए पूजा की है। और भगवान की कृपा से सभी श्रमिक सकुशल निकल आयेगे ऐसा हम सभी को विश्वास है ।”