पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही का असलहा लहराने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिपाही धमकी देते हुए भी नजर आया है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सिद्धार्थ रॉय गुरु नानक कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। दो दिन पूर्व सिद्धार्थ रॉय किसी काम से बाहर जा रहा था। वह अपनी कार घर से बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी से उसकी कार टकरा गई। जिससे सिपाही की गाड़ी में निशान पड़ गया। सिपाही गाड़ी मालिक से विवाद करने लगा।
विवाद इतना बढ़ गया कि सिपाही अपने पास मौजूद अवैध असलहे को कॉलोनी में खुलेआम लहराकर धमकी देने लगा। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में एसपी आरपी सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।