मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, एडीए द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों की हुई समीक्षा

 

एडीए की विभिन्न योजनांतर्गत भूखंड, आवास तथा व्यवसायिक संपत्ति के आवंटन की धीमी प्रक्रिया पर जताई नाराज़गी, यातायात नगर-पेठा नगरी-कैटिल कॉलोनी योजना की भी समीक्षा की

मंडलायुक्त ने एडीए उपाध्यक्ष को टीम के साथ सभी संपत्तियों का भौतिक निरीक्षण करने और लैंड बैंक का एक्शन प्लान जल्द तैयार करने के दिये निर्देश

बकायेदारों से पर्याप्त वसूली न होने से नाराज़ मंडलायुक्त महोदया ने विशेष कार्यकारी अधिकारी (संपत्ति) को दी अंतिम चेतावनी, एक महीने में शीर्ष बकायेदारों के आवंटन निरस्त करने के दिये निर्देश अन्यथा मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि

विष्णु सिकरवार
आगरा। बुधवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण विभाग की समीक्षा बैठक हुई जिसमें प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे समस्त कार्यों की मंडलायुक्त द्वारा समीक्षा की गयी। बैठक में सर्वप्रथम प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवंटित व रिक्त भूखंड, आवासीय और व्यावसायिक भवनों को लेकर समीक्षा की गयी। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ द्वारा बताया गया कि भूखंड और आवासीय भवनों के आवंटन हेतु 38-38 विभिन्न योजनाएं चलाईं जा रहीं हैं जिसमें 177 भूखंड और 1585 आवासीय भवन अभी भी रिक्त हैं। जबकि 9 विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कई व्यावसायिक संपत्ति रिक्त हैं। इसे लेकर मंडलायुक्त ने उपरोक्त संपत्तियों के आवंटन/नीलामी की धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना की दिशा में नए लैंड बैंक पर कुछ काम न किये जाने पर भी मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की।

मंडलायुक्त ने एडीए उपाध्यक्ष को साफ तौर पर निर्देश दिए कि जो भी हमारे पास रिक्त भूखंड, आवास और व्यावसायिक भवन हैं उन्हें विक्रय करने में आ रही समस्याओं का निस्तारण कर जल्द आवंटन प्रक्रिया को पूरी करें। स्वयं अपनी टीम के साथ सभी संपत्ति का भौतिक निरीक्षण करें। लैंड बैंक की दिशा में कोई प्रगति न होने पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि योजना के तहत जो लैंड बैंक तैयार किया है उसका जल्द एक्शन प्लान बनाकर दें। कोई लैंड बैंक या बड़ी जगह बची है या नहीं, इसका सर्वे करा लें। मंडलायुक्त ने यातायात नगर, कालिंदी विहार पेठा नगरी, कैटिल कॉलोनी इत्यादि योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए इन योजनाओं को अगले 15 दिनों के अंदर अमलीजामा पहनाए जाने के निर्देश दिए।
एडीए द्वारा बकायेदारों को भेजे जाने वाले नोटिस और उनसे वसूली की समीक्षा की गई। एडीए द्वारा बकायेदारों से पर्याप्त वसूली न होने पर नाराज़ होते हुए मंडलायुक्त ने एडीए के विशेष कार्यकारी अधिकारी (संपत्ति) को कड़ी फटकार लगाई और अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि दस बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कराकर पहले उनसे वसूली की जाए। जितने भी शीर्ष बकायेदार हैं, एक महीने के अंदर उन सभी के आवंटन निरस्त किये जायें अन्यथा प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की जाएगी।
इसके बाद एडीए पथकर निधि से आगरा में कराए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। इसे लेकर मंडलायुक्त ने बैठक में कहा कि अधिकतर प्रोजेक्ट अभी तक धरातल पर नहीं आये हैं। मॉडल रोड़ और जोनल पार्क विकसित करने की दिशा में भी अभी तक कुछ नहीं किया गया। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए सभी विकास कार्यों को जल्द शुरू कराकर दिसंबर माह के अंत तक पूरा करें। कंसल्टेंट कंपनी से जल्द कॉन्ट्रैक्ट फाइनल कर हॉट एयर बैलून को संचालित करने, ग्यारह सीढ़ी पर ग्लैमपिंग साइट विकसित करने और यमुना किनारे घाटों के सौंदर्यीकरण हेतु जल्द डिज़ाइन फाइनल कर विकास कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें