
समाजसेवी श्याम भोजवानी का हुआ सम्मान
आगरा। मारूति फारेस्ट वेलफेयर सोसायटी परिसर में दिवाली मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सजावटी आइटम, वस्त्र, क्रॉकरी, हस्त निर्मित वस्तुएं, ग्रह सज्जा सामान एवम और भी भिन्न भिन्न प्रकार के आईटम की स्टॉल निवासियों द्वारा लगाई गईं।
बच्चों के लिए निशुल्क झूले, विभिन्न प्रकार के खेल, मेला का आकर्षण रहे।
समाजसेवी श्याम भोजवानी का कमेटी ने सम्मान भी किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में सोसाइटी अध्यक्ष नीरज खंडेलवाल, सचिव हरीश दुआ , पूर्व अध्यक्ष हर कृष्ण सिंह सेतिया एवम कार्यकारिणी सदस्यों का सहयोग रहा। विशिष्ठ सहयोग कर्ता अशोक शर्मा, अरुण अग्रवाल, विमल गुप्ता, विशाल गुप्ता, नितिन गर्ग, सचिन सेठी का विशेष सहयोग रहा।