आगरा। फतेहपुर सीकरी में विगत तीस सितंबर को हुई ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में आरोपी लाइन मेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
थाना क्षेत्र के गांव चुरियारी निवासी एक किसान के नलकूप का ट्रांसफार्मर फुक जाने के कारण संविदा कर्मी लाइनमैन राजकुमार एवं साथियों ने किसान से साथ गांठ करके खराब ट्रांसफर हटाना एवं अच्छा ट्रांसफार्मर लगाने का मामला तय हुआ था। विगत तीस सितंबर की रात करीब 9:30 बजे विद्युत कर्मी एवं अन्य लोग हाईवे किनारे ग्राम कराही में महाराजा सोगरिया पार्क में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को खोलकर ले जा रहे थे। जबकि लाइनमैन द्वारा फाल्ट ठीक करने को उपखंड कार्यालय मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र से शटडाउन लिया था। उक्त घटना की ग्रामीणों को पता लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। अवर अभियंता विकास विश्वकर्मा की तहरीर पर संविदा कर्मी लाइनमैन राजकुमार, थान सिंह एवं तीन अज्ञातों के विरुद्ध विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी के जाने का अभियोग एक अक्टूबर को दर्ज कराया गया था। घटना के 40 में दिन बाद लाइनमैन राजकुमार को जेल भेजा गया है।