*भारतीय संविधान के सम्मान में समता सैनिक दल मैदान में*

 

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में सैनी मैरिज लाॅन अलादादपुर सिधौली में एक दिवसीय विशाल बौद्धिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि- श्रध्देया बहन प्रो डॉ इंदू चौधरी BHU जी एवं विशिष्ट अतिथि- मा. प्रो पी पी सिंह अशोक बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष (राष्ट्रीय कमांडेंट यूंथ ब्रिगेड) समता सैनिक दल एवं बौद्धमती विमला बौद्ध राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय संविधान सम्मान समिति वा प्रदेश सलाहकार समता सैनिक दल मंडल काफ़िले के साथ एवं समता सैनिक दल के कमांडरों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आगमन हुआ और मंच पर भी समता सैनिक दल की कड़ी सुरक्षा रही डॉ इंदू चौधरी ने समाजिक परिवर्तन की बात रखी और अन्धविश्वास से दूर रहने को कहा और समता सैनिक दल के समस्त कमांडरों को डॉ इंदू चौधरी ने सम्मानित भी किया समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष मा. प्रो पी पी सिंह अशोक बौद्ध जी ने तथागत गौतम बुद्ध बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी एवं भारतीय संविधान एवं शिक्षा अन्य नशामुक्ति अभियान समाजिक विषयों पर चर्चा की गई जिसमें समता सैनिक दल सीतापुर के उमेश गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीतापुर संगम सिंह बौद्ध जिला प्रधान महासचिव सीतापुर हरद्रारी बौद्ध नगर अध्यक्ष हरगांव राजकुमारी भारती विधानसभा अध्यक्ष हरगांव प्रिन्याशी बौद्ध ब्लॉक सचिव हरगांव अंजली बौद्ध महिला विंग ब्लॉक महासचिव हरगांव प्रतिभा बौद्ध महिला विंग ब्लॉक महासचिव हरगांव शयमकिशोर बौद्ध ब्लॉक अध्यक्ष खैराबाद अजय बौद्ध ब्लॉक महासचिव खैरबाद रामजीवन बौद्ध ब्लॉक सचिव खैराबाद आलोक बौद्ध जिला प्रधान महासचिव लखीमपुर-खीरी आदि समस्त समता सैनिक दल जिला इकाई सीतापुर के कमांडर मौजूद रहे जी.सी गौतम,डी.एल.भारती सहयोगी मुन्नी लाल गौतम जी के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में बहन बेटियां महिलाएं नौजवान युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: