
विष्णु सिकरवार
आगरा। नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन आगरा मंडल के मंडल मंत्री राहुल चौरसिया जी ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर मांग किया कि ट्रैकमैन कर्मचारियों को रन-ओवर से बचाने के लिए रक्षक यंत्र जारी किया जाए।
ट्रैकमैन कर्मचारियों के नेता मंडल कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि ठंड के समय रेल फ्रैक्चर होने की संभावना बढ़ जाती है। जिसकी जांच करने के लिए ट्रैकमैन कर्मचारियों को रात्रि में पेट्रोलिंग करने के लिए लगाया जाता है। कोहरे के समय में दृश्यता शून्य हो जाता है, जिससे ट्रेन के आने व जाने की जानकारी ट्रैकमैन कर्मचारी को नहीं मिल पाता है और रन-ओवर होने का भय बना रहता है। जहां घने कोहरे होने के बाद एयर ट्रैफिक रोक दिया जाता है वहां रेल की रीढ़ कहा जाने वाला ट्रैकमैन कर्मचारियों को रेलवे लाईन की देखरेख करने के लिए अतिरिक्त लगाया जाता है जिनके विश्वास पर ही रेलवे संरक्षित संचालन कराया जाता है।
मंडल मंत्री कामरेड राहुल चौरसिया ने कहा कि रेलवे लाईन की सुरक्षा करने वाले ट्रैकमैन कर्मचारियों की सुरक्षा पर रेलवे को विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए,इस संबंध में वर्कर्स यूनियन ने पूर्व में भी रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर रक्षक यंत्र की मांग कर चुका है, किंतु अभी तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।