
विष्णु सिकरवार
आगरा। बजरंगदल जिला रामबाग के कार्यकर्ताओं द्वारा सौ फुटा कालिंदी विहार चौहान हॉस्पिटल लोकहितम चेरिटेबल ब्लड बैंक से सहयोग से में हुतात्मा दिवस के मौके पर रक्तदान किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह का कहना था कि,ये रक्त जरूरतमंद लोगों के काम आएगा।
जिससे किसी गरीब या जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।
ये रक्तदान प्रत्येक वर्ष तीस अक्टूबर से सात नवंबर के हुतात्मा दिवस के रूप में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए कार सेवकों की याद में आयोजित किया जाता है।
इस दौरान प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी,विभाग सह धर्म प्रसार प्रमुख मनोज त्यागी,जिला संयोजक लवकुश तोमर,जिला उपाध्यक्ष,अनिल शर्मा,नमित चौहान,जय वर्मा,श्याम किशोर,ओमदत्त,आर्यन,अतुल, व अन्य लोग उपस्थित रहे।