
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोजौली में रात के अंधेरे में दर्जन भर हरे पेड़ों का काटने का आरोप किसान ने लगाते हुए वन विभाग व थाना पुलिस को तहरीर देकर पेड़ काटने वाले महिला पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फतेहपुर सीकरी ग्राम रोजौली निवासी किसान शिशुपाल सिंह पुत्र लोकमान सिंह ने वन विभाग किरावली व थाना फतेहपुर सीकरी में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे खेतों पर दर्जन भर हरे पेड़ जिनमें नीम, कदम,बबुल, बेरिया के पेड़ थे जिनको मेरे ही गांव के महाराज सिंह ,महावीर, महिला लज्जा देवी व चंदा देवी ने रात्रि में कटवा कर बेच दिया है। जब हमने उक्त लोगों से पेड़ काटने की शिकायत की तो इन लोगों ने भद्दी भद्दी गालियां दी है किसान ने आरी से कटे हुए पेड़ों की जड़ों के फोटो वन विभाग को उपलब्ध कराए हैं , वन विभाग ने किसान को कार्रवाई का भरोसा दिया है।