मिश्रित सीतापुर / तहसील के सभागार में आज उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समांधान दिवस का आयोजन किया गया । इस मौके पर राजस्व की 24 पुलिस 6 विद्युत 2 कृषि 1 मुख्य चिकित्सा अधिकारी 1 विकास 6 आपूर्ति विभाग 1 कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई । जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया । अन्य सिकायतें सम्बंधित अधिकारियों को स्थानांतरित करके समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए है । इस मौके पर तहसीलदार सुरभि राय , सीओ सुशील कुमार यादव , के साथ ही सभी विभागों के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।