
आर्यावर्त बैंक शाखा मछरेहटा द्वारा आज दिनाक 3/११/२०२३को ग्राम मुसौली में बैठक कर ग्रामीणों को बैंक द्वारा दिए जाने वाले प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा वा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की उपलब्धियों वा बैंक कर्ज लेकर उसकी समय से अदायगी कर मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया तथा लोगो को बैंक खाता खुलवाकर बचत करने के तरीके के बारे में बताकर जागरूक वा प्रेरित किया गया बैठक का आयोजन *सहायक शाखा प्रबंधक प्रेम कुमार सिंह* द्वारा किया गया बैठक में बैंक मित्र राहुल कुमार शुक्ला ,बैंक मित्र रवि श्रीवास्तव ,बैंक मित्र रूपेश कुमार तथा शैलेंद्र कुमार शुक्ला, शिवाकांत शुक्ला, श्यामसुंदर ,रामसवरूम बघेल,रामखेलावन मिश्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर सुदित कुमार शुक्ला