
बेसिक शिक्षा विभाग समेत शुभचिंतकों ने दी बधाइयां
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के पूर्व प्राचार्य बी के दुबे के सेवानिवृत्ति होने पर डाइट के अंग्रेजी के सीनियर प्रवक्ता अमित कुमार को उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के कार्यवाहक पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली हैं बताते चलें कि अमित कुमार बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा 1, 2, 3 के लिए कई शिक्षक संदर्शिकाओ को लिख चुके हैं। श्री कुमार को डीएलएड इंटर्नशिप मैन्युअल लिखने का श्रेय भी प्राप्त है एनसीईआरटी द्वारा अनेकोंनेक प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं साथ ही जनपद स्तर पर बीटीसी व डीएलएड के मुख्य मूल्यांकन नियंत्रक रूप में कार्य करने के साथ-साथ कई सारी प्रमुख समितियों के सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके हैं डायट प्राचार्य वी के दुबे के सेवानिवृत्ति होने के पश्चात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद की प्रभारी प्राचार्य बनाए गए हैं। अमित कुमार के डायट के प्रभारी प्राचार्य बनाए जाने पर बेसिक शिक्षा विभाग के डायट प्रवक्ता, शिक्षणेतर कर्मचारियों के साथ साथ उनके शुभचिंतकों ने बधाइयां दी हैं।