सन1984 के सिख नरसंहार में शहीद सिखों को अरदास कर श्रद्धांजलि दी गई।

सिख सेवा संगम उत्तर प्रदेश पीड़ित परिवारों की आर्थिक हालात बेहतर करने के लिए रोजगार मुहैया कराएगी

प्रयागराज/सिख सेवा संगम उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज के गुरुद्वारा पक्की संगत में महंत ज्ञान सिंह की अगवाई में अरदास कर सन1984 के सिख नरसंहार में शहीद सिखों को श्रद्धांजलि दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष सरदार हरिंदर पाल सिंह लाली ने कहा कि 31 अक्टूबर की पूरी रात दिल्ली में चारों ओर केवल चीख-पुकार सुनाई देती रही देशभर मे 4 दिनों तक कत्लेआम होता रहा लोगों को यह भी नहीं पता चला कि आखिर उनका क्या कसूर था उनका पूरा परिवार तबाह हो गया सियासत ने इंसानियत की हत्या करवा दी देश भर के कई सिख परिवार बेघर होगे,बच्चे अनाथ होगे,बहने विधवा हो गई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 1984 दंगा पीड़ित परिवारों को चिन्हित कर बेघर हुए परिवारों को विशेष अभियान चलाकर आवास देने का कार्य करें जिससे दंगा पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरे खाने व किराएदारी से मुक्त हो सके।
प्रदेश सचिव सरदार परमजीत सिंह बग्गा ने कहा कि शीघ्र सिख सेवा संगम उत्तर प्रदेश विशेष कर प्रयागराज में पीड़ित परिवारों की आर्थिक हालात बेहतर करने के लिए रोजगार मुहैया कराएगी।
श्रद्धांजलि सभा में सचिव महंत दविंदर सिंह शास्त्री निर्मल पंचायती अखाड़ा,सरदार हरिंदर पाल सिंह लाली,सरदार पतविंदर सिंह,सरदार परमजीत सिंह बग्गा,परमिंदर सिंह, मानू चावला,सरदार लखविंदर सिंह,सरदार गुरदीप सिंह सरना,सरदार जसबीर सिंह,सरदार हरजीत सिंह,हैप्पी चावला,डॉ प्रीतम सिंह एडवोकेट,जसविंदर सिंह भाटिया, गुरदयाल सिंह,अमरजीत कौर,राजेंद्र कौर,परमिंदर कौर,
सरदार विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख संगत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें