
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे भरतपुर आगरा मार्ग तेरह मोरी बांध के समीप भरतपुर की ओर से आ तेज रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का यकायक टायर फट जाने से स्कॉर्पियो दूसरी दिशा में जाकर हाईवे किनारे रेलिंग से लगकर पलट गई। जिसमें महिला पुरुष घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को सीधा कर घायलों को निकाल कर उपचार दिलाया।
घटना मंगलवार दोपहर की है मथुरा बाबा जय गुरुदेव कॉलोनी से प्रदीप कुमार स्कॉर्पियो संख्या यूके 07 AL 3077 से भरतपुर आगरा हाईवे होकर खेरागढ़ की तरफ जा रहे थे तभी तेरह मोरी बांध के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का यकायक टायर फट जाने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हाईवे के दूसरी दिशा में जाकर रेलिंग से टकराकर पलट गई। जिसमें महिला पूजा देवी व एक अन्य पुरुष घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को उपचार दिलाया। घटना से स्कॉर्पियो में बैठी महिला पुरुषों में चीख पुकार मच गई।