स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते गांवो में डेंगू बुखार भयंकर रूप ले रहा
विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा की तहसील खेरागढ़ के ग्राम पंचायत रावत पुरा ब्लॉक खेरागढ़ में बढ़ रही डेंगू की महामारी से कई लोगों की जान चली गयी।
डेंगू से लगातार हो रही मौतों को लेकर कई बार भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने वीडियो एवं स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी मरीजों को गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज के कोई ठोस उपाय नहीं किये जिससे गांव में आये दिन मौतों की संख्या बढ़ रही है। यूनियन के राष्ट्रीय सचिव थानसिंह सिकरवार ने बताया कि ग्रामीणों को उचित इलाज नहीं मिला नाही एंटी लारव का छिड़काव हुआ जिससे डेंगू की बीमारी भयंकर रूप ले रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गांव में जल्द छिड़काव नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन भानू ब्लॉक खैरागढ़ का
धेराव करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन,प्रशासन की होगी। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है व दर्जनों जान चली गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कानों तक जू नहीं रेंगती।