पूर्वजिलाधिकारी सीतापुर एवं पूर्वसलाहकार योजना आयोग भारत सरकार डाॅ चन्द्रपाल जी ने पत्रकारों के समर्थन में दिया धरना।
जिलाधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन।
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद सीतापुर में अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के आवाहन पर हो रहे आए दिन पत्रकारों पर हमले व हत्या धमकी अपना झूठ मुकदमा लिखा जाने के कारण निम्नलिखित मांगों को लेकर एकदिवसीय जिला मुख्यालय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांग माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन पूर्व में दिया गया था परंतु कार्यवाही न होने के कारण पुनः निर्णय लिया गया था ।1-थाना कमलापुर अंतर्गत पीड़ित पत्रकार ममता तिवारी पत्रकार जब समाचार कवरेज कर रही थी इस दौरान पुलिस ने आंदोलन करने वालो पर लाठियां बरसा रही थी जिस प्रकार समाचार कवरेज किया पुलिस के कहने पर वीडियो डिलीट भी कर दिया परंतु पुलिस ने जानबूझकर पीड़ित पत्रकार ममता तिवारी को मुकदमा संख्या 280/2023 धारा 147 283 353 504 आईपीसी का दर्ज कर लिया जो कि गलत है और पत्रकार के अधिकारों का हनन है इसलिए शासन से मांग है कि तत्काल पीड़िता पत्रकार का नाम उपरोक्त मुकदमा से हटाया जाए।2- रामू शुक्ला ग्राम पंचायत सरवा जलालपुर थाना रामपुर कला में समाचार कवरेज करने गया था जो की प्रधान व उनके गुर्गों ने मान्यता प्राप्त पत्रकार रामू शुक्ला को बंधक बनाकर अभद्रता की थी इस संदर्भ में मुकदमा संख्या 247 बाते 2023 धारा 147 323 504 506 499 आईपीसी में दिनांक 219 2023 को दर्ज है परंतु नाम दर्ज अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया गया है जबकि खाकी और खादी का गठ जोड़ के चलते पीड़ित पत्रकार रामू शुक्ला पर उसी दिन मनगढ़ंत झूठा रिपोर्ट थाना रामपुर कला में मुकदमा संख्या 248 बाते 2023 धारा 294 504 506 384 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट का मुकदमा दर्ज कराकर पीड़ित पत्रकार का उत्पीड़न करने के लिए एक षड्यंत्र रचते हुए उत्पीड़न किया जा रहा है शासन व प्रशासन से मांग है की पीड़ित पत्रकार को बंधक बनाने वाले अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए तथा पीड़ित पत्रकार के विरुद्ध फर्जी दर्ज किए गए मुकदमे को निरस्त कर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 182 की कार्यवाही किया जाना न्याय हित में आवश्यक है जिससे दोबारा किसी पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का साहस ना कर सके।3- पीड़ित पत्रकार रमाकांत पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम भनवापुर थाना ताल गांव जनपद सीतापुर द्वारा दिनांक 249 2023 को अराजक तत्वों द्वारा गायों के टी की जा रही थी जिसका वीडियो समाचार कवरेज कर समाचार पत्र में प्रकाशन किया था और सोशल मीडिया में भी वायरल किया था जिसके उपरांत गांव के विपक्षी सुनील पुत्र हरि नाम यादव विश्वनाथ पुत्र हरपाल कैलाश पुत्र ओमप्रकाश विष्णु पुत्र हरि नाम आदि करीब आधा दर्जन लोग प्रार्थी को घेर कर जान से मार देने की ऐलानियां धमकी दिया था इस संदर्भ में थाना ताल गांव को प्रार्थना पत्र दिया दिया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई शासन व प्रशासन से मांग है कि शीघ्र पीड़ित पत्रकार का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाए।
शासन से पत्रकारों के हित में प्रमुख मांगे- केंद्र और राज्य सरकार शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें, पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस करें, पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज होने से पहले जांच किसी सक्षम अधिकारी से की जाए दोषी पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाए, पत्रकार को गिरफ्तार करने से पहले जिस संस्था में काम कर रहा है उस संस्था के संपादक से अनुमति ली जाए तब उसे गिरफ्तार किया जाए, सभी पत्रकारों को रेल बस हवाई यात्रा निशुल्क दी जाए पत्रकारों को टोल टैक्स माफ किया जाए पत्रकार की हत्या होने पर एक करोड़ केंद्र और एक करोड़ राज्य सरकार तथा पत्रकार के परिजनों को एक नौकरी तथा अभियुक्त से 50 लख रुपए वसूल कर हत्या के 30 दिन के अंदर पत्रकार के परिजनों को दिया जाए पत्रकार को अर्ध सरकारी प्राइवेट तथा सभी अस्पतालों में निशुल्क इलाज करने का आदेश केंद्र सरकार और राज्य सरकार जारी करें पत्रकारों का कर्ज माफ किया जाए पत्रकार को समाचार कवरेज करते समय व्यवधान डालने पर उस अधिकारी या कर्मचारी को शीघ्र पद मुक्त किया जाए आदि मांगों पर सरकार विचार करें यदि मांगे नहीं मानती है तो आंदोलन किया जाएगा और सड़क से लेकर संसद तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा और जो नेता सांसद विधायक पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग में समर्थन नहीं करेगा उसका पत्रकार विरोध करेगा उसकी जनसभा कोई भी पत्रकार नहीं जाएगा और खबर नहीं छपेगा और ना ही दिखाएगा और ना ही कवरेज करने जाएगा जो पत्रकार मांग नहीं मानेगी इसका विरोध करेंगे और कोई भी समाचार नहीं दिखाएंगे, सीतापुर पत्रकार उत्पीड़न को लेकर अन्तरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के बैनर तले पत्रकारों ने भरी हुंकार, पूर्व जिलाधिकारी सीतापुर पूर्वसलाहकार योजना आयोग भारत सरकार डाॅ चन्दपाल जी ने पत्रकारों के समर्थन को दिया धरना दिया और जिलाधिकारी को सौपा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन ,,मौजूद वरिष्ठ पत्रकार एवं अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ, अखिलेश कुमार विश्वकर्मा, राजेश कुमार, हंसराज, गंगाराम जायसवाल,मनोज निगम, रामु शुक्ला, विनय शुक्ला, ममता तिवारी ,रंजनी रावत, सोनम गौतम, कल्पना यादव ,मनोज रस्तोगी, सत्य प्रकाश, विनोद चौधरी, रामाकांत, अशोक कुमार यादव, निर्दोष तिवारी,रोहित कुमार, अरुण मिश्रा, अंकिता चतुर्वेदी, आदि जनपद के सैकड़ों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।