
लखनऊ, रविवार, कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा द्वारा आयोजित कायस्थ सम्मेलन सम्मान समारोह में आये सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विचारणीय मुख्य बिन्दुओं में कायस्थ समाज की राजनीतिक एवं आर्थिक विकास के लिए संसाधन जुटाने, कायस्थ समाज के समुचित विकास के लिए राजनीतिक आधार तैयार करने आदि मुद्दो पर विचार किया गया,
कायस्थ समाज के सभी लोग सर्वसम्मति से प्रस्ताव का समर्थन करते है। सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर स्थित हाल, नेपियर रोड कालोनी लखनऊ में आयोजित कायस्थ सम्मेलन रचना श्रीवास्तव के भजन एवं आरती से प्रारम्भ हुआ, इस अवसर पर कायस्थ समाज के १०१ वरिष्ठ विशिष्ठ जनो को सम्मानित किया गया।
कायस्थ कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि आनन्द दिवेदी अध्यक्ष महानगर भाजपा ने किया संरक्षक सी० एण्ड डी०एस० जलनिगम के महाप्रबन्धक रहे ई० अनूप सक्सेना जी ने करते हुए कहा कि कायस्थ नवजवान राजनीति में आगे आये। विशिष्ट अतिथि श्री राकेश कृष्ण अवकाश प्राप्त विशेष सचिव भारत सरकार, लखनऊ के कायस्थ समाज के वैभव को बताते हुए कहा कि कायस्थ समाज ने देश और प्रदेश अनेकों प्रसाशनिक अधिकारी दिये।