
विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा के दस शिक्षकों को लखनऊ मे मिला सम्मान। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 -23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों एवं जनपद तथा राज्य स्तर पर इस परीक्षा में सहयोग करने वाले शिक्षकों को लखनऊ में रविवार 29 अक्टूबर को आयोजित कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति की प्रतिष्ठित परीक्षा में, जिन विद्यालयों से पांच अथवा पांच से अधिक विद्यार्थी चयनित हुए हैं। उन विद्यालयों में चयनित विद्यार्थियों को तैयारी करने वाले शिक्षकों एवं जनपद स्तर व अन्य स्तरों पर सहयोग करने वाले शिक्षकों को आज लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय भगवती सिंह, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक विवेक नौटियाल तथा उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट लखनऊ अजय कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। जनपद आगरा के शिक्षकों में उत्साह एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार कराने वाले एवं जनपद नहीं बल्कि प्रदेश में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सहयोग प्रदान करने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा के प्रवक्ता एवं खेरागढ़ के मेंटर डा मनोज कुमार वार्ष्णेय, मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्र के प्रवक्ता डा. जितेन्द्र सिंह यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय बीसलपुर कंपोजिट खेरागढ़ से लाखन सिंह बघेल, उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़िया अकोला से पवन कुमार भटेले, उच्च प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर फतेहपुर सीकरी से वर्षा चाहर, उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर खेरागढ़ से राकेश सिकरवार, उच्च प्राथमिक विद्यालय भागुपुर खंदौली से भावना जैन, उच्च प्राथमिक विद्यालय नानपुर बिचपुरी से मिली जैन, आगरा जनपद में नामित जनपद सहयोगी के रूप में शिक्षक पवन कुमार भटेले, कंपोजिट विद्यालय सेवरा खंदौली के अनंत प्रकाश बाजपेई एवं चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के अध्यापक विनोद कुमार सहित कुल दस शिक्षकों को रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उप शिक्षा निदेशक एवं कार्यक्रम के आयोजक अजय कुमार सिंह प्रचार्य डायट लखनऊ ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों की सफलता शिक्षकों की वास्तविक मेहनत को दर्शाती है आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों के तैयारी करने वाले एवं इस कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले 500 से अधिक शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। रविवार को आयोजित इस उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डायट आगरा डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय द्वारा किया गया।