गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना जीवन नहीं

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। गुरु पूर्णिमा पर धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे मत्था टेक गुरु नानक नाम लेवा गुरु प्यारी संगत ने सरबत के भले की अरदास का आयोजन किया गया।
गुरद्वारा साहिब संत बाबा केहर सिंह बालूगंज में गुरु पूर्णिमा को समर्पित कीर्तन दरबार सजाया गया। कीर्तनकार वीर हरजिंदर सिंह ने अमृतमय गुरुवाणी शब्द कीर्तन कथा से गुरु की महिमा का गुणगान किया भाई हरजिंदर सिंह ने बताया कि गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना जीवन नही मिलता जो अमृतवेले उठकर प्रभु का सिमरन करते हैं उन्हीं को गुरु के सच्चे मार्ग की प्राप्ति होती है।
गुरु जैसा नाही को देव जिस मस्तक भाग सो लागा सेव ऐसे गुर को बल बल जाइए आप मुकत मोहे तारे, बाणी गुरु गुरु है। बाणी विच बाणी अमरित सारे
ज्ञानी जी द्वारा अरदास हुकमनामा उपरांत सभी धर्म प्रेमियों ने गुरु का अटूट लंगर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में मुख्य रूप से प्रधान इंदरजीत सिंह गुजराल,रजिन्दर पाल सिंह ,मिट्ठू वीर, अमरजीत सिंह सेठी, मनमोहन सिंह, अजीत सिंह ,संजय सेठ,हर्षिल भोजवानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: