
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
लहरपुर सीतापुर। तहसील लहरपुर क्षेत्र के केसरीगंज निवासी पत्रकार साथी देशप्रीत सिंह की माता सावित्री देवी का लंबी बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। बताते चले विगत 20 अक्टूबर को ब्रेन ट्यूमर के सफल ऑपरेशन के बाद उच्च रक्तचाप होने के चलते रविवार को लखनऊ के कल्याण सिंह कैंसर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनकर पत्रकार परिवार समेत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। वही उनके निधन की खबर लगते उनकी अंतिम यात्रा के समय रिस्तेदारों तथा अंतिम दर्शन करने वालो का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव नकुरी खुर्द पोस्ट कबीरपुर ब्लॉक हरगांव में सायं 4 बजे सम्पन्न हुआ। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की। इस दुख की घड़ी पर प्रमुख रूप से सीएचसी अधीक्षक डॉ आंनद मित्रा, वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह आचार्य, जेड0 आर0 रहमानी, बीलू शुक्ला, गार्गी मिश्रा, आकाश सिंह, अभिनव त्रिवेदी, बलराम मिश्रा, ओमकार वर्मा, एहतिशाम बेग,धर्मेंद्र राना, प्रेम प्रधान सहित ग्रामीण, रिश्तेदार व शोकाकुल परिवार मौजूद रहा। वही सोशल मीडिया के माध्यम से भी सपा एमएलसी जासमीर अंसारी, पूर्व सांसद कैसर जहां, पत्रकार पंकज शुक्ला, हाशिम अंसारी मौलाना सिराज खान, रियाजुदीन अंसारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व पत्रकार बंधुओ ने शोक संवेदना व्यक्त की ।