नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर आपको बताते चलें थाना कमलापुर कस्बे के मास्टरबाग रोड स्टेशन रोड जयरामपुर रोड व हाईवे के किनारे सर्विस रोड जाम से ग्रसित रहता है जिस पर आए दिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है समस्या उस दिन और बढ़ जाती है जिस दिन कमलापुर कस्बे के अंदर बाजार लगती है कमलापुर कस्बे में बृहस्पतिवार और रविवार को बाजार लगती है उस दिन मानो तो निकलना भी दुभर हो जाता है यह समस्या किसी एक दिन की नहीं है हर रोज की या समस्या है अभी कुछ महीने पूर्व ही कमलापुर बड़ा चौराहे पर एक बस से दुर्घटना हुई थी उसके बाद भी कमलापुर पुलिस प्रशासन या फिर नेशनल हाईवे के अधिकारी कर्मचारी इस मामले पर जरा भी ध्यान देना उचित नहीं समझते जबकि कमलापुर कस्बे में पुलिस द्वारा निरंतर पैदल रूट मार्च किया जाता है उसके बाद भी इस समस्या की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जाता है कमलापुर पुलिस पैदल रूट मार्च करने के बाद थाना परिसर में वापस पहुंच जाती है लेकिन यह रोड के किनारे लगाए ठेला रोड के किनारे खड़े दो पहिया वाहन वा चार पहिया वाहन यहां तक की कुछ दुकानदारों ने भी अपनी दुकान रोड पर लगानी शुरू कर दी है वहीं पर डीजे वालों ने पुरी रोड पर कब्जा कर रखा है अब देखना यह है क्या कमलापुर पुलिस या फिर नेशनल हाईवे के कर्मचारी इस मामले पर संज्ञान लेते हैं या फिर किसी बड़ी घटना का इंतजार करते रहेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा यह एक सोचनीय विषय है