नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
रेउसा/ सीतापुर। रेउसा क्षेत्र के ग्राम सेवता मे आजाद स्कूल के सामने संचालित बीज की दुकान देहात बीज से बाजार तक स्थित है दुकान संचालक गुड्डू मौर्या उर्फ आदेश मौर्या ईनो ने कुछ किसानो को धान का बीज अच्छी क्वालिटी बताकर किसानो से अच्छे पैसे की बीज द्वारा कमाई की किसान जब धान लेने 6129 गया तो धान उसको अच्छी वैरायटी बताकर 486 धान दिया उसकी 6 से 8 कुंतल तक पैदा वार बताया तब किसान चन्द्र कुमार शुक्ला निवासी ग्राम गुड़रूवा रमाकांत राजू ने इनके कहने पर धान की खरीदारी 12 किलो किया। जब की समय समय पर खाद पानी फसल को देता रहा अब जो फसल तैयार हुईं वह प्रति बीघा 3 कुंतल से भी कम पैदा हुईं जब दुकान संचालक गुड्डू मौर्या उर्फ आदेश मौर्या से बताया गया तो उन्होंने किसी से फोन 14/10/2023 दिन शनिवार पर बात करवाया उन्होंने बताया कि मंडे को आपका खेत देखने अधिकारी आएंगे आज दिनाँक 27/10/2023 दिन शुक्रवार तक कोई अधिकारी नही आया थाना रेउसा में एक लिखित पत्र सूचना दी गईं थीं अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।