जौनपुर/ब्यूरो अरुण कुमार दुबे नैमिष टुंडे
मछली शहर विधानसभा के हरिद्वारी गांव सभा में पूर्व विधायक स्व. सचिन्द्र नाथ त्रिपाठी के सुपुत्र अजय त्रिपाठी मुन्ना पूर्व जिला पंचायत सदस्य के यहां हो रहा श्रीमद् भागवत कथा, वाचन के चौथे दिन कथा वाचक आचार्य निशांत परासर जी ने कहा कि मुझे ऐसा कोई संत मिले मुझे ऐसा कोई भगवंन्त मिले जो प्रभु से मिला दे। पमेरारीक्षित के ऊपर लगे श्राप का विस्तार से वर्णन किया अश्वस्थामा के ब्रह्मास्त्र प्रयोग पर विस्तार से बताया। मनुष्य मात्र को भगवान की कथाओं का श्रवण करना चाहिए भगवान की कीर्ति का बखान करना चाहिए उनकी लीलावतारों का श्रवण करना चाहिए । भारी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण कर रहे हैं ।