
सदरपुर (सीतापुर ) चोरी की नियत से घर में घुसे चोर को गृहस्वामी द्वारा दौड़ा कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उसे इलाज के लिए बिसवां सीएचसी ले गयी जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है जानकारी के अनुसार सदरपुर थाना अन्तर्गत बसुदहा के मजरा गांव राई निवासी राम लखन पुत्र गुरु प्रसाद के घर के उत्तरी दीवार जो बहुत नीची है उस पर चढ़ कर एक चोर घर में प्रवेश कर गया।उस समय घर की बहुएं व बच्चे कमरों के आगे पड़ी छप्परनुमा टीन शेड के नीचे सो रहे थे तथा गृहस्वामी रामलखन व उनकी पत्नी सुदामा देवी बाहर बरामदे में सोये हुये थे। इसी बीच शुक्रवार रात लगभग सवा बारह बजे घर के उत्तर खेत की ओर से दीवार पर चढ़ कर एक चोर घर में घुस गया आहट पाकर गृहस्वामी रामलखन जब लघुशंका के लिए गये तो उन्हें तीन लोग घर की दीवार के पास खड़े दिखाई दिये। रामलषन ने चोर समझ कर शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे वह तीनों हांथों में लिये सामान सहित भाग निकले। लेकिन घर में घुसा चोर भी दीवार फांद कर भागा जिसे हिम्मत करते हुए रामलषन ने लगभग 200 मीटर दूर मैकू पुत्र अतहर के खेत के पास पकड़ लिया। उसने मोटी लोहे की सरिया से रामलषन पर हमला भी किया लेकिन ग्रामीणों के पहुंच जाने पर उसे पकड़ कर ले आये। बताते हैं कि परिजनों और ग्रामीणों ने चोर को पीट पीट कर अधमरा कर दिया परिवार के लोग पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंच कर जांच की तथा पकड़े गये चोर को इलाज के लिए बिसवां सीएचसी ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उसने अपना नाम राम लाल (45 वर्ष )पुत्र बल्देव निवासी चेनी भदमरा थाना रेउसा तथा अपने साथी चोरों के बारे में भी पुलिस को बताया है जिसमें एक उसी के गांव चेनी भदमरा थाना रेउसा व दूसरा भैंसहा थाना रेउसा का रहने वाला तथा तीसरा साथी गोंड़ादेवरिया थाना रामपुर मथुरा का बताया है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि मृतक चोर बाराबंकी जनपद की फतेहपुर तहसील के क्योंटल्ली गांव का मूल निवासी था घर की महिलाओं ने बताया कि बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखा जेवर,कपड़ा सहित लगभग दो लाख से अधिक का सामान चोरी कर ले गये हैं।