आपके क्षेत्र सोनावां में मधुबन फैमिली रेस्टोरेंट व ढाबा आज से संचालन प्रारम्भ हुआ स्थान सोनावा वाराणसी लखनऊ हाई वे, उद्घटनकर्ता राजेश कुमार दुबे प्राचार्य ए जे एम इंटर कॉलेज मेढा, जौनपुर पूर्व प्रधान द्वारा किया गया इस होटल में सिर्फ शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था उपलब्ध है उद्घाटन के शुभारंभ के अवसर पर सूर्यभान यादव, धनंजय मिश्रा एडवोकेट दिल्ली, चन्द्र भान मिश्रा,दया शंकर मिश्रा प्राचार्य, धर्मा देवी इन्टर कालेज ढेमा, राजेश कुमार यादव मास्टर, अचानक दुबे, राजेश यादव प्रधान, मुन्ना प्रधान,आदि गणमान्य क्षेत्रिय लोग मौके मौजूद थे।