
चांदा कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर में दबंगों द्वारा अवैध निर्माण का कार्य जोरों पर न्यायालय में चला रहा है मुकदमा पुलिस की मिली भगत से रविवार को रामपुर में पीड़ित पक्ष धन्नजय पांडेय की जमीन पर पुलिस की मिलीभगत से चांदा कोतवाली में बार-बार फोन करता और गुहार लगता रहा और सूचना डायल 112 मौके पर जा कर दो बार बिना बोले वापस लोटी चांदा कोतवाल और सीओ लम्भुआ को सूचित करता रहा पर साहब तो साहब है ऊपर से कई थानों के मालिक हैं सी ओ साहब कहा सुनने वाले हैं जब पत्रकार ने सीओ लम्भुआ को फोन लगाया तो सी ओ लम्भुआ ने सीधा कहा हमारा काम नहीं और पत्रकार को ही धमाकी देने लगें की हम देख लेंगे तुम्हें को भी तो पत्रकार ने सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक को फोन कर सूचित किया की लम्भुआ सी ओ धमाकी दे रहे है देख लेंगे जब एक जब एक पत्रकार के साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी की प्रताड़ना कितना करते होंगे इसी कायस लगा जा सकता। विषय ये आम नागरिक को न्याय कहां मिलेगा जब पुलिस विभाग में ऐसे नेक और महान आफीसर बैठे हुए हैं तो आम नागरिक को न्याय कहां मिलेगा माननीय मुख्यमंत्री मन्त्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार की दुहाई अन्य प्रदेशों में होती है पर खुद के प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।ऐसे अधिकारियों के ऊपर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए जिससे जनता कानून व्यवस्था कायम रहे। और न्याय व्यवस्था पर विश्वास बना रहे