
मेला मैदान में तीन मांह पहले खुदवाया गया नाला आज तक नही हो सका निर्मित
मिश्रित सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य कार्यालय के पास स्थित मेला मैदान की जल निकासी ब्यवस्था हेतु नगर पालिका कार्यालय के पीछे से नाला निकला था । परन्तु पुराना नाला चोक हो जाने के कारण पालिका प्रशासन व्दारा इस नाले का नव निर्माण कराने हेतु बीते तीन मांह पहले उसे खुदवा कर डाल दिया गया है । आज तक उसे निर्मित नही कराया जा सका है । जिससे थोड़ी भी बरसात होने पर पूरा मेला मैदान जलमग्न हो जाता है । आपको बता दें । कि नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास मेला परिसर में प्रत्येक रविवार व बृहस्पतिवार साप्ताहिक बाजार भी लगती है । पूरे मेला परिसर का पानी इसी नाले से होकर तालाब को जाता है । नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस नाले का निर्माण कराने हेतु तीन मांह पहले जेसीबी मशीन से खुदवाकर डाल दिया गया है । जब कि मनरेगा के मजदूरों से इस नाले का खुदान कराया जाना था । जिससे उनको कुछ रोजगार उपलब्ध हो जाता । परंतु तीन मांह बीत जाने के बाद भी आज तक इस नाले का पक्का निर्माण नहीं कराया जा सका है । जिससे इस नाले में थोड़ी सी बरसात होते मेला मैदान जलमग्न हो जाता है । इस नाले में गहरा जल भराव होने के कारण आवारा घूमने पसुओं के साथ ही पड़ोस में बने प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चों को गिरने का खतरा बना हुआ है । वही स्थानीय लोगों में संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है । इस लिए यहां के स्थानीय निवासियों ने नाले का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग की हैं ।