
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर / पेस संस्थान लखनऊ एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाऊंडेशन दिल्ली के संयुक्त सहयोग से सीतापुर जनपद तीन विकास खंड पहला कसमण्डा और सिधौली के 4 इंटर कॉलेजों में बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने हेतु कालेज के विधार्थियों /शिक्षकों /और समुदाय के 2750 लोगों को शपथ दिलाई गयी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी ने मिलकर सच्ची निष्ठा के साथ यह संकल्प लिया कि हम सभी अपने घर परिवार व समाज में बाल विवाह को नही होने देंगे और यदि कहीं पर हमारे आसपास कभी ऐसा होता है तो हम उसको रोकने का प्रयास करेंगे।। हम अपनी लड़कियों की शादी 18 साल व लडकों की शादी 21 की उम्र से पहले नही करेगें। इस प्रकार सभी उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाग करते हुए वचन दिया। इन जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु कालेजों में पेस संस्थान की जिला समन्वयक बीना पाण्डेय संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिओम बाजपेई और क्लस्टर क्वाडीनेटर रितिक अवस्थी हरीश राज वंदना शुक्ला तनुजा आंकाक्षा शैलेन्द्री अंकित शैलजाकान्त सचिन राजाराम ने जाकर तथा कालेज प्रबंधन के साथ मिलकर शपथ दिलाई गयी।