तीतरो सहारनपुर
तीतरो थाना क्षेत्र के गाँव मोहम्मदपुर गुर्जर में गाँव बालू निवासी रामसिंह कश्यप आटा चक्की पिसाई का कार्य करता है। रामसिंह ने बताया कि रोज की तरह रात में आटा चक्की का कार्य बंद कर अपने घर गाँव बालू वापस आ जाता है।आज सुबह जब वह चक्की पर पहुँचा तो उसने देखा कि चक्की का एक साइड से शटर टूटा हुआ है जब उसने शटर खोला तो देखा कि उसके इंजन के पास रखा बैटरा वहां नही था।रामसिंह व उसके पुत्र शुभम ने इधर उधर देखा लेकिन बैटरा नही मिला।
*इस मामले पर थाना प्रभारी तीतरो ने बताया कि मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी चोरी करने वालो को बख्शा नही जाएगा!