क्रिकेट की दूसरी पारी में ढेर हुई मछरेहटा पुलिस

क्रिकेट की दूसरी पारी में ढेर हुई मछरेहटा पुलिस

नैमिष टुडे

सीतापुर जनपद में यह तो आपने कई बार सुना होगा कि पुलिस की गोली से बड़े से बड़ा शातिर अपराधी ढेर हो जाता है या फिर अपनी एक टांग गंवा देता है पुलिस के सायरन से अपराधी थर्र जाते हैं वही इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में आप भी जान कर चौक जाएंगे । दूसरी ही पारी में मछरेहटा पुलिस ढेर हो गई क्यों भरोसा नहीं हो रहा सही पढ़ रहे हैं आप मछरेहटा के अंतर्गत पडने वाली ग्राम सभा बिहट बीरम में चैलेंजिंग ऑल राउंडर बिहट बीरम और मछरेहटा थाने के पुलिसकर्मियों के बीच बड़ा मुकाबला हुआ इस क्रिकेट मुकाबले में चैलेंजिंग ऑल राउंडर बीहट बीरम के सामने मछरेहटा पुलिस नहीं टिक सकी आलम यह रहा कि चैलेंजिंग ऑल राउंडर बिहट बीरम टीम के जांबाज खिलाड़ियों के छक्के चौकों के आगे मछरेहटा पुलिस बेबस नजर आई । इस घमासान क्रिकेट मैच में मछरेहटा पुलिस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा । मछरेहटा थाने के पुलिसकर्मियों के द्वारा बैटिंग कर सामने वाली टीम को 139 रन का लक्ष्य दिया गया जिसमें चैलेंजिंग ऑल राउंडर्स बिहट बीटम के द्वारा 140 रन बनाकर मछरेहटा पुलिस को हराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: