
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुमायूंपुर निवासी सुधाकर कुमार पुत्र जगदम्बा प्रसाद तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि 16 सितंबर को समय करीब 8 बजे रात के लग भग पीड़ित का भाई धर्मेंद्र कुमार मोटरसाइकिल से रामकोट होते हुए घर आ रहा था । इसी वक्त आरोपी राम अवतार त्रिवेदी पुत्र बंशीधर , शुभम पुत्र रामऔवतार त्रिवेदी , सुमित पुत्र रामऔवतार त्रिवेदी निवासी ग्राम हुमांयूपुर पहले से गाड़ा बंदी करके ग्राम हुमायूंपुर व भउवापुर के बीच बैठे थे । पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नियत से सभी आरोपियों ने पीड़ित के भाई को लाठी डंडों से मारने पीटने लगे । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । ट्रामा सेंटर लखनऊ में उसकी मृत्व हो गई हैं । पीड़ित के भाई का आरोप है कि उसने शोरगुल किया तो वहां पर कई राहगीर भी मौके पर आ गए । जिससे आरोपी भाग निकले । पीड़ित ने अपनी जान बचाने के लिए 112 नंबर पुल्स को फोन किया । परन्तु पुलिस देर से पहुंची जिससे आरोपी भाग चुके थे । सूचना पर पीड़ित का भाई जब वहां पहुचा तो वह गंभीर हालत हालत में था । जिससे वह सीधे जिला अस्पताल लेकर गया । परन्तु जिलाअस्पाताल के चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पीड़ित ने थाना हाजा पर रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु दिनांक 23 नवम्बर 2023 को तहरीर दी थी । परन्तु रिपोर्ट दर्ज नही की गई । दिनांक 5 अक्टूबर को इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उसके भाई की मृत्यु हो गई है । उसका अंतिम संस्कार करने के बाद भी उसने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था । परंतु कोई सुनवाई नहीं की गई । पुलिस आरोपियों से मिलकर मांमले को सड़क एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास कर रही है । पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 40015 23 067 110 पर सिकायत दर्ज कराकर घटना का वास्तविक निरीक्षण करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ओपी त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया है । कि मामले की जांच चल रही है । आरोपियों के बिरुध्द सीघ्र कार्यवाही की जाएगी ।