धान खरीद में मानक के नाम पर हो रहा घोटाला पिन्दर सिंह सिद्धू

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह को किसान नेताओं ने ज्ञापन सौंप धान खरीद हो रहे घोटाले के बारे में अवगत कराते हुए,
पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा , 1,सितंबर से लगभग 160 सरकारी धान करें केंद्र खोले गए हैं ,
लेकिन अभी तक किसी भी क्रय केंद्र पर खरीद नहीं हुई ,
मानक के नाम पर सरकारी केंद्रों से किसान को वापस कर दिया जाता है,
फिर किसान वही धान लेकर मंडी जाता है ,
और मंडी में 17 00 से 1800 तक किसान का धान बिकता है ,
जबकि सरकारी कोमन धान का रेट 2083रुपया, ग्रेट A धान का समर्थन मूल्य 2203 हैं,
किसान को एसपी क्यों नहीं दी जा रही जब मोदी सरकार यह कहती है कि MSP है एम एसपी रहेगी
जब फसल बिकती है, किसान की तो उसकोMSP क्यों नहीं मिलती,
400 से ₹500 प्रति कुंटल का घाटा किसान हो रहा है,
किसान के घाटा जिम्मेदार कोन, आखिर किसान की बात सुनेगा कौन,
सिख संगठन अध्यक्ष गुरपाल सिंह ने कहा, यदि किसानों की समस्याओं को देखते हुए जल्द ही धान के रेट में सुधार नहीं हुआ तो ,
किसान भाइयों को समर्थन मूल्य दिलाने के लिए नवीन गल्ला मंडी गेट पर आंदोलन किया जाएगा,
जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी,
ज्ञापन देने वालों में दिलजीत सिंह सुरजीत सिंह रामनरेश यादव आदि दर्जनों किसान मोजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: