नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि शासनादेश दिनांक-25 अगस्त 2023 कृषि निदेशालय के पत्रांक दिनांक-19 सितम्बर 2023 एवं शासनादेश दिनांक-29 सितम्बर 2023 द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अर्न्तगत 15वीं किस्त निर्गमन से पूर्व सभी वंचित पात्र कृषकों का भूलेख अंकन, बैक खाते की आधार सीडिंग तथा ई-के०वाई०सी० का कार्य 15 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण कराये जाने तथा इस हेतु सघन अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है। तत्क्रम में योजनान्तर्गत पात्र कृषकों का भूलेख अंकन, बैक खाते की आधार सीडिंग तथा ई-के०वाई०सी० के कार्य की शतप्रतिशत एवं समयबद्ध सम्पूर्ति हेतु निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
1. जनपद में सम्पूर्ण अभियान के अनुश्रवण हेतु मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। नोडल अधिकारी द्वारा ई०के०वाई०सी० (राजस्व ग्रामवार नामित कर्मचारियों तथा जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से सम्पन्न ई०के०वाई०सी०) कार्य तथा पेन्डिंग लैण्ड सीडेड एवं बैंक आधार एकाउण्ट के लिंकिंग कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी।
2. उप कृषि निदेशक, सीतापुर द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक एवं जन सेवा केन्द्रों से समन्वय स्थापित कर उपरोक्तानुसार सघन अभियान की माइक्रो प्लानिंग तैयार की जायेगी तथा पेन्डिंग ई०के०वाई०सी० एवं आधार सीडिंग की तहसील वार सूची तैयार कर न्याय पंचायत तथा राजस्वग्रामवार यथा सम्भव बराबर-बराबर लक्ष्य आवंटित कर कृषि पंचायती राज, ग्राम्य विकास एवं अन्य विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों को मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी के माध्यम से बैंक खाते की आधार सीडिंग एवं ई०के०वाई०सी० पूर्ण कराने के लिए नामित करायेंगे।
3. उप कृषि निदेशक, सीतापुर नामित सभी कार्मिकों के मोबाइल पर ई०के0वाई0सी0 कराने हेतु निर्धारित ऐप डाउनलोड कराकर एक्टिवेट करायेंगे तथा प्रतिदिन की प्रगति निर्धारित प्रारूप पर संकलित कर गूगल शीट में एवं कृषि निदेशालय को प्रतिदिन सॉय 05.00 बजे उपलब्ध करायेंगे।
4. उप कृषि निदेशक अपने लॉगिन से Installmet Readyness Status Report esa No of Eligible Farmers Seeded With Land Details कृषकों के सापेक्ष बैंक खाते की आधार सीडिंग एवं ई-के0वाई0सी0 अवशेष कृषकों की ग्रामवार सूची प्रिंट कराकर जनपद के इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक तथा जन सेवा केन्द्र के समन्वयक एवं सम्बन्धित ग्राम हेतु नामित क्षेत्रीय कार्मिकों को उपलब्ध करायेंगे।
5. जो लाभार्थी गाँव में निवास नही कर रहे हैं अथवा जिनके मृत होने की सूचना प्राप्त होती है। उसके सम्बन्ध में प्राप्त सूची में तदनुसार उल्लिखित करते हुए उप कृषि निदेशक द्वारा अपने स्तर से प्रतिपरीक्षण कराया जायेगा तथा सूचना निर्धारित प्रारूप पर मुख्यालय को प्रेषित की जायेगी।
6. जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर स्थापित पी०एम० किसान केन्द्र/हेल्पडेस्क यथावत क्रियाशील रहेगें। समस्त स्तर के हेल्पडेस्क पर फेसियल ई०के०वाई०सी० कराने हेतु कृषि विभाग के कर्मियों को मोबाइल एप डाउनलोड कराकर प्रशिक्षित करा दिया जाये।
7. कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डारों भी जन सेवा केन्द्रों एवं पोस्ट पेमेन्ट बैंक के प्रतिनिधि ई0के0वाई0सी0 कराने तथा खाता खोलने की सुविधा के साथ उपस्थित रहेगें।
8. जिन किसानों का भूलेख अंकन नही हुआ है उनकी सूची एवं खसरा खतौनी की प्रति तहसील को प्रेषित करते हुये भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण कराया जायेगा, जिसका दैनिक अनुश्रवण सम्बन्धित तहसीलदार/उप जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
9. इस आशय का संदेश कि ‘‘पी०एम० किसान की 15 वीं किश्त हेतु भूलेख अंकन, ई०के०वाई०सी० पूर्ण एवं बैंक खाते की आधार सीडिंग किया जाना अनिवार्य है। ई०के०वाई०सी० न कराने की स्थिति में आगामी किश्तों को भुगतान नही किया जायेगा, कृपया अपना ई०के०वाई०सी० जन सेवा केन्द्र, स्वयं के मोबाइल एप पर फेसियल ई0के0वाई0सी0 के माध्यम से अथवा कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा जनपदीय उप कृषि निदेशक कार्यालय पर सम्पर्क स्थापित कर ई०के०वाई०सी० पूर्ण करायें।‘‘ का प्रचार प्रसार यथा प्रेस विज्ञप्ति, सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से सुनिश्चित किया जाये।
10. उप कृषि निदेशक रबी 2023 में आयोजित होने वाले ग्राम स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशालाओं में अवशेष पात्र कृषकों की ई0के0वाई0सी0 एवं बैंक खातों की आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित ग्राम पंचायत में आयोजन के पूर्व डुग्गी पिटवाकर एवं व्यापक प्रचार प्रसार करायेंगे।
उपरोक्त सघन अभियान 2 सप्ताह तक चलाया जाना है जिसकी कृषि निदेशालय/शासन स्तर से नियमित समीक्षा की जायेगी। अतः उपरोक्त दिशा-निर्देशों का परिपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराते हुये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अर्न्तगत 15 वीं किस्त निर्गमन से पूर्व सभी वंचित पात्र कृषकों का भूलेख अंकन, बैक खाते की आधार सीडिंग तथा ई-के०वाई०सी० का कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।