हरे भरे पेड़ों पर ठेकेदार चला रहे आरा पुलिस और वन विभाग बन अनजान

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सकरन /सीतापुर /सकरन थाना क्षेत्र में दो दिन के भीतर पुलिस तथा वन विभाग की मिली भगत से ठेकेदारों ने करीब एक सैकडा प्रतिबंधित पेंडों का कटान बगैर परमिट के करवा डाला ग्रामीणों की सूचना के बाद विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाना चर्चा का विषय बना हुआ है |
जिले के गांजरी क्षेत्र में इस समय वन विभाग के संरक्षण में खुले आम हरे भरे प्रतिबंधित पेंडों पर आरा चलाया जा रहा है क्षेत्रीय लकडी माफिया बगैर परमिट बनवाये ही क्षेत्रीय वन कर्मियों से मिलकर उनको तयशुदा कमीशन देकर समूची बागों का सफाया करवा रहे है बानगी के तौर पर सोमवार को ताजपुर सलौली निवासी बिशम्भर यादव की बाग में लगे 9 आम 5 जामुन 3 नीम 2 शीशम के पेंडों को मंगलवार को सकरन निवासी सियाराम राजपूत के खेत में लगे 8 आम 7 जामुन 3 शीशम के पेंडों को इसी रात उमराकलां गांव निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 7 आम के पेंडों को रविवार को सिरकिंडा गांव निवासी एक ब्यक्ति की बाग में लगे 24 आम, नीम,गूलर के पेंडों को इसी रात बरियारी निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 4 शीशम के पेंडों को तथा सकरन निवासी एक ब्यक्ति की बाग में लगे 8 जामुन 4 नीम 5 शीशम 5 गूलर बुधवार को दुगनिया गांव निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 5 आम के प्रतिबंधित पेंडों को क्षेत्रीय ठेकेदारों ने बगैर परमिट बनवाये ही कटवा लिया क्षेत्र में हो रहे अवैध पेंड कटान की लकडी उमरा कलां में लगी एक आरामशीन पर खरीद कर रात को उसका चिरान कर दिया जाता है सूत्रो से जानकारी मिली है कि क्षेत्र में हो रहे प्रतिबंधित पेंडों के कटान में क्षेत्रीय वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव बीस प्रतिशत कमीशन लकडी ठेेकेदारों से लेते है जिनकी वसूली वन माली बुधराम भार्गव द्वारा की जाती है यही वजह है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती है मामले को लेकर जब क्षेत्रीय वन अधिकारी एके सिद्दीकी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी मौके पर टीम भेजी गयी है जांच कर कार्यवाही की जायेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: