सकरन क्षेत्र में एम आर पी से ज्यादा दामो पर बेची जा रही दवाये

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर सकरन छेत्र में एम आर पी से ज्यादा दामो पर बेची जा रही दवाये देखा जाए छेत्र में दवाओं का काला बाजार चलाया जा रहा जंहा मोदी और योगी सरकार दवाओं के दाम कम करने और जेनरिक दवाओ पर जोर दे रही है वही दूसरी तरफ फर्जी मेडिकल स्टोर धारक दुने दामो पर दवाइयों को बेच रहे हैं। देखा जाए आज के समय मे 90 प्रतिशत लोग दवाओं पर निर्भर है ।दवाओ की ऐसी कालाबाजारी कोन्सर चौराहे पे जोर सोर से चल रही ये कालाबाजारी, करने वाले फर्जी छः मेडिकल स्टोर धारक है मिली जानकारी के साथ किसी के पास भी ड्रग लाइसेंस नही है, और सभी लोग धड़ल्ले से मेडिकल स्टोर चला रहे हैं इनकी कोई जांच करने वाला अधिकारी नहीं है । आए दिन क्षेत्र में उत्पन्न हो रही नई-नई बीमारियों का धड़ल्ले से मेडिकल स्टोर धारक इलाज कर रहे हैं, मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक सद्दाम जब कलामुद्दीन के मेडिकल स्टोर पर सिपलॉक्स आई ड्रॉप लेने गया तो उन्होंने बताया की ₹30 का ड्रॉप मिलेगा जिस ड्रॉप की एमआरपी ₹15.34 पैसे हैं। वह आई ड्रॉप ₹30 का बेचा जा रहा है । जिसकी जानकारी महिला ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह को सद्दाम द्वारा दी गई उन्होने बोला कि आप वहीं पर रुकिए मैं आ रही लेकिन सुबह से शाम हो गई खबर लिखने तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुचा। क्या मेडिकल स्टोर वालों के लिए भी राम राज्य चल रहा है जो मर्जी वह उस रेट में बेचे या फिर ड्रग्स इंस्पेक्टर इस मामले पर संज्ञान लेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: