सुजानगंज/जौनपुर/ अरुण कुमार दुबे/ नैमिष टुंडे
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर स्वास्थ्य विभाग एवम यूनिसेफ प्रतिनिधि के अगुवाई में खंड विकास अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में समस्त आशाओं को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम को शुरुआत करवाया खंड विकास अधिकारी द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों को अक्टूबर माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के कार्यक्रम में विशेष रूप से अपने अपने स्तर से सहयोग करने एवम ग्राम स्तर पर सामुदायिक बैठक कराकर दिमागी बुखार से बचाव, आस पास साफ सफाई , टीकाकरण ,आदि के बारे में सामुदायिक स्तर पर जागरूक बैठक आयोजन करने के लिए अपील किया आशा और आंगनवाड़ी घर-घर दस्तक अभियान में खास कर दिमागी बुखार से बचाव ,पोषण बच्चो का चिन्हीकरण ,जापानी इंफ्लेटेटिस से बिलालंग बच्चे का चिन्हीकरण आदि जागरूक करने की अपील की जीरो से 2 साल के बच्चों को सत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए उसके संबंध में सभी ग्राम प्रधान एवं स्वास्थ्य कर्मियों से सहयोग करने की अपील किया इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पुनीत कश्यप ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कुलपदीप तिवारी ,ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आशुतोष यादव ,ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर संतोष यादव ,चीफ फार्मा शिष्ट,ब्लॉक, आनंद तिवारी , आर बी एस के ब्लॉक मोबीलाईजेशन कोऑर्डिनेटर मांधाता सिंह एवम समस्त ए एन एम और आशा मौजूद रही ।।