राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को सफल बनाने हेतु जनजागरण जारी

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर। जनपद सीतापुर के ब्लॉक पिसांवा के अंतर्गत विभिन्न गांव में चलाई जा रही जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति बैठक, पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, सोशल मैपिंग, प्रत्येक विद्यालयों पर स्वच्छता क्लब का गठन एवं ड्राइंग व निबंध प्रतियोगिता, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेय जल एवं स्वच्छता संबंधित बैठक, प्रदर्शनी इत्यादि कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजस्व ग्राम पंचायत स्तर पर होने हैं। इसी क्रम में विकासखंड पिसांवा के गांव नेकाखेड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रशिक्षण दाताओं ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जल के महत्व को बताया कि किस प्रकार से उचित रखरखाव के द्वारा जल को दूषित होने से बचाया जा सकता है इसके साथ ही जल के महत्व को बताते हुए अनावश्यक रूप से जल को ना खर्च करने की भी बात कही। ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे इन कार्यक्रमों का संचालन एडीपीसी अशफाक खान, बदरुद्दीन अली (सोनू) एडीपीसी सैय्यद शारिक सिद्दीकी,सहनवाज अहमद, जावेद खान, अब्बास सिद्दीकी की देखरेख में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें