
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
रेउसा सीतापुर प्राथमिक विद्यालय अकसोहा में शासन की मंशानुरूप 1 अक्टूबर को 1 घण्टे स्वच्छता श्रमदान किया गया ।जिसमें बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और लोगो को बच्चो द्वारा जागरूक भी किया गया।
जागो बहना जागो भाई
आस पास सब रखो सफाई गीत स्वच्छता के गाओ
बीमारी को दूर भगाओ
आदि उद्घोष करते हुए लोगो को जागरूक किया गया
विद्यालय के अध्यापक संदीप मिश्र द्वारा लोगो को स्वच्छता पखवाड़े के बारे में जानकारी दी और सभी से स्वच्छता के लिए सहयोग करने की अपील की
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शांति गुप्ता,प्रधानाध्यापक नासिर अली ,सहायक अध्यापक संदीप मिश्र, रणविजय गौतम राहुल रावत और सीमा मिश्रा उपस्थित रहे