ग्राम पंचायत आंट में हो रहा अमानक कच्चा पटान 

 

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत आंट में डामर रोड से ब्रम्ह देवता स्थान होते हुए गांव आंट तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर कच्चे पटान की खाना पूर्ती की जा रही है । यहां के महिला मनरेगा मजदूरों का आरोप है । कि ग्राम प्रधान व्दारा उनको मजदूरी कार्य नही दिया जा रहा है । जब कि मनरेगा से लग भग पचास प्रतिशत महिलाओं के जाब कार्ड बने हुए है । फिर भी उनको कभी काम नही दिया जा रहा है । मौके पर रोजगार सेवक व प्रधान कोई उपस्थित नही रहते है । कार्य स्थल पर पानी , मास्टर रोल , हाजिरी रजिस्टर उपलब्ध नही रहते है । मौके पर मजदूर संतोष , सुधाकर , रामसागर , छोटेलाल , मिलन , नावालिक बाबू पुत्र मिलन सहित सात लेबर मौके पर काम कर रहे थे । जब कि ग्रामीणों का आरोप है । कि मास्टर रोल पर लेबरों की हाजिरी अधिक दिखाई जा रही है । वहीं कार्य करने वाले मजदूरों का आरोप है । कि उनको कही कनखरा तालाब पर खड़े करके तो कहीं गांव में खड़े करके दिन में तीन बार प्रति दिन फोटो ली जाती है । जो कार्य करने वाले मजदूरों की समझ में खुद नही आ रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: