मिश्रित सतापुर / विकासखंड मिश्रित क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरेली में ज्ञान दूध डेरी के द्वारा विशाल कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें जनरल मैनेजर डा. जतिंद्र सूद जी के द्वारा ज्ञान डेरी के उन्नतिशील किसानो को सम्मानित किया गया । किसानो और पशुओ को उचित रख रखाओ एवं पशु सावस्थ्य का ध्यान रखते हुए बीमारियो की रोक थाम एवं हरे चारे तथा पशुओ के टीकाकरण के बारे में जागरूक किया गया । मौके पर डा. मोहित सिंह , मैनेजर रतन दीप गुप्ता मैनेजर एरिया मैनेजर सर्वेंद सिंह दिलीप वीरेन्दर पाण्डेय विकाश अतुल तथा समस्त स्टॉफ मौजूद रहे ।