नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर बारावफात के अवसर पर मजहबी झंडा लेकर विशाल जुलूस निकाला गया।गुरुवार को थाना कमलापुर अंतर्गत मास्टर बाग के मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम से विशेष समुदाय के लोगो ने मजहबी झंडा लेकर कसमंडा पहुंचे कसमंडा से वापस होते हुए जुडौरा से होकर मास्टर बाग मदरसे में वापस आकर जुलूस समाप्त किया गया। बारावफात के अवसर पर विशेष समुदाय के लोगो ने हाथो मे अपने मजहब का झण्डा लेकर लाउड स्पीकर माइक पर मदरसा के बच्चो द्वारा हुजूर की शान में नातिया कलाम पेश करते हुए दिखाई दिए। जुलूस मे क्षेत्र के विशेष समुदाय के सैकड़ो लोगो की भीड़ रही। जुलूस की सुरक्षा ब्यवस्था की कमान सी ओ सिधौली शोभित कुमार ,थानाध्यक्ष कमलापुर जितेंद्र कुमार मास्टरबाग चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार ,वरिष्ट उपनिरीक्षक शिवप्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक आर के सिंह, उप निरीक्षक उमाकांत सविता, कमलापुर चौकी इंचार्ज अतुल शुक्ला दीवान अंदेश कुमार आरक्षी कृष्णपाल दिनेश कुमार महिला आरक्षी साधना सहित पूरे दलबल के साथ संभाली जुलूस की कमान।जुलूस के समापन पर मिलाद पढ़कर प्रसाद बाटा गया। इस मौके पर कसमंडा प्रधान संघ उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान जुडौरा मोहम्मद आमिर,प्रधान प्रतिनिधि कसमंडा संतराम मोहम्मद हनीफ,मतीनअली,गुलजार, मो असलम,इब्राहिम,शमशुद्दीन कोटेदार, अजमेरी, गुड्डू , इमरान,आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।