
बिजली कटौती के विरोध में ग्रामीणों का बिजलीघर पर प्रदर्शन
सहारनपुर गंगोह क्षेत्र के गांव सांगाठेडा मे बिजली कटौती से गुस्साएं ग्रामीणों ने बिजलीघर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। गर्मी के मौसम में बिजली नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे सहन नहीं किया जाएगा।
सोमवार को क्षेत्र के गांव सांगाठेडा के ग्रामीण एकत्र होकर मेहंगी बिजलीघर पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान बिजली कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह से गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं दी जा रही है, जिससे गर्मी के मौसम में बुरा हाल है। इन्वर्टर जबाव दे गए हैं। पानी की किल्लत हो रही है। बिजली अधिकारियों को कॉल करते हैं तो वह फोन तक नहीं उठाते।